विश्व भूगोल परिचय (Introduction to world geography)

विश्व भूगोल परिचय (Introduction To World Geography)

विश्व भूगोल परिचय
विश्व भूगोल परिचय

ज्योग्राफी (भूगोल) दो लैटिन शब्दों जियो और ग्राफी से बना है। इसमें जियो (geo) का अर्थ ‘पृथ्वी’ और ग्राफी (graphy) का अर्थ ‘वर्णन करना’ है। भूगोल का अर्थ विज्ञान की वह शाखा है जिसमें पृथ्वी के बारे में अध्ययन किया जाता है। ग्रीक विद्वान हेकिटयस को भूगोल का पिता माना जाता है। एक अन्य ग्रीक विद्वान इरैटोस्थनीज ने सर्वप्रथम ‘ज्योग्रैफी’ शब्द का प्रयोग किया। आधुनिक भूगोल के जनक अलेक्जेंडर वॉन हमवोल्ड और कार्ल रिटर माने जाते हैं।

भूगोल में प्रयुक्त तकनीकें

1. कार्टोग्राफी : यह मानचित्र व आरेख खींचने का विज्ञान और कला है। 

2. गणितीय भूगोल : यह मानचित्र तैयार करने और सांख्यिकीय आंकड़ों की व्याख्या और विश्लेषण से जुड़ा हुआ है। 

3. दूर संवेदन और भौगोलिक सूचना व्यवस्था (GTS): भौगोलिक समस्याओं के अध्ययन के लिए यह शाखा सबसे महत्त्वपूर्ण और प्रभावी तकनीक के रूप में उभरी है।

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro
Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

i Have Disabled The AdBlock Reload Now