पांच ज्ञानेंद्रियां – आंख, नाक, कान, जीभ, त्वचा
Sense organs ये 5 हैं- (i) त्वचा ( skin ) (ii) आँख ( eyes ) (iii) नाक ( nose ) (iv) कान ( ears ) (v) जिह्वा ( tongue )
Sense organs ये 5 हैं- (i) त्वचा ( skin ) (ii) आँख ( eyes ) (iii) नाक ( nose ) (iv) कान ( ears ) (v) जिह्वा ( tongue )
The Human Brain Weight ) का भार लगभग 1300 से 1400 ग्राम होता है। मानव मस्तिष्क ( Human Brain ) के ऊपर मेनिनजेस नामक झिल्ली पायी जाती है।
Nervous system human – तन्त्रिका तन्त्र का निर्माण तंत्रिका कोशिकाओं से होता है। तंत्रिका कोशिकाओं को न्यूरॉन के नाम से जाना जाता है।
skeletal system – Skeletal System कंकाल तन्त्र को 2 भागों – वाह्य कंकाल और अन्तः कंकाल में विभाजित किया गया है। यह छोटी-बड़ी कुल 206 हड्डियों से बना एक ढाँचा है, | जो शरीर को आकृति, इसके अंगों को गति एवं सुरक्षा प्रदान करता है।
जनन तन्त्र ( Reproductive System ) सन्तानोत्पत्ति के उत्तरदायी अंगों के तन्त्र जनन-जन्त्र कहलाते हैं। ये नर और मादा में भिन्न-भिन्न होते हैं।
What Are Endocrine System | Endocrine System » यह नलिका युक्त एवं नलिका विहीन ग्रंथियों का तन्त्र होता है, जिसमें विभिन्न ग्रन्थियों द्वारा स्रावित ( Secreted ) हार्मोन्स शरीर की क्रियाओं पर नियन्त्रण रखते हैं।
उत्सर्जन तंत्र | उत्सर्जन तन्त्र | वृक्क » प्रोटीन के उपापचय से नाइट्रोजन जैसे उत्सर्जी पदार्थों का निर्माण होता है। जैसे- अमोनिया, यूरिया तथा यूरिक अम्ल।
श्वसन तंत्र | मानव श्वसन तंत्र » शरीर के अन्दर श्वास के रूप में वायु का निश्श्वसन एवं उत्श्व सन ( Inhalation and Exhalation ) करने वाले तन्त्र Respiratory System ‘श्वसन प्रणाली’ कहलाते हैं
The Blood Circulatory System – इस तन्त्र द्वारा शुद्ध रुधिर का परिसंचरण (Circulation) हृदय से धमनी ( Artery ) द्वारा सम्पूर्ण शरीर को तथा अशुद्ध रक्त का परिसंचरण सम्पूर्ण शरीर से हृदय को ‘शिराओं ( Veins ) द्वारा होता है।
मनुष्य में पाचन – Digestion in humans ‘मुख’ से प्रारम्भ होकर ‘गुदा’ ( Anus ) तक होता है। इसके निम्नलिखित भाग हैं- (i) मुख ( Mouth ), (ii) ग्रसनी ( Oesophagous ), (iii) आमाशय ( Stomach ), (jv) छोटी आँत ( Small Intestine ), (v) बड़ी आँत ( Large Intestine ), (vi) मलाशय ( Rectum ) उपर्युक्त अंगों में पाचन निम्नवत् होता है